Home » Chandrababu Naidu : आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी को बताया ड्रग्स माफिया

Chandrababu Naidu : आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी को बताया ड्रग्स माफिया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद : Chandrababu Naidu compares former Andhra CM Jaganmohan Reddy to Colombian drug lord  : आंध्र प्रदेश में विधानसभा सत्र चल रहा है। इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार यानी 25 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी पर निशाना साधा है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जगन रेड्डी की तुलना कोलंबियाई ड्रग्स माफिया पाब्लो एस्कोबार से की, जो कि एक कोलंबियाई ड्रग्स माफिया और आतंकवादी था। इसके बाद वो राजनीति में उतर गया।

विधानसभा में सीएम नायडू ने कहा कि मैं देश का सबसे सीनियर राजनेता हूं और मैंने कभी भी ऐसी स्थिति नहीं देखी जैसी आंध्र प्रदेश में थी, जब जगन सत्ता में थे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केवल एक है, जिसकी तुलना सिर्फ ड्रग्स माफिया पाब्लो एस्कोबार से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि “पाब्लो एस्कोबार एक कोलंबियाई ड्रग्स माफिया था, जो बाद में राजनेता बन गया और फिर उसने ड्रग्स बेचने का अपना गैंग शुरू किया। उसने उस समय 30 बिलियन डॉलर कमाए, जिसकी कीमत अब उसकी 90 बिलियन डॉलर है। उसे 1976 में गिरफ्तार किया गया और 1980 में वह दुनिया का सबसे अमीर ड्रग्स माफिया बन गया। कोई ड्रग्स बेचकर भी अमीर बन सकता है।

जगन मोहन रेड्डी पर धार्मिक स्थलों पर हमला कराने का आरोप

चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर धार्मिक स्थलों पर हमला कराने का भी आरोप लगाया। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि ‘वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान धार्मिक स्थलों पर भी हमला किया गया था। मैंने कई सरकारों को आते-जाते देखा है, लेकिन पहली बार एक छिपे हुए एजेंडे के तहत धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया। अगर सरकार ने कड़ा संदेश भेजा होता, तो ये घटनाएं नहीं होतीं। जब हम तथ्य-खोज के लिए रामतीर्थम गए, तो हमारे खिलाफ मामले दर्ज किए गए। उन्होंने धार्मिक स्थल भी नहीं छोड़े और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है। मैं कहना चाहता हूं कि सरकार को लोगों की भावनाओं और धार्मिक स्थलों की रक्षा करनी चाहिए। चाहे मस्जिद हो, मंदिर हो या चर्च।

Chandrababu Naidu :  सीआईडी और ईडी से जांच कराएंगे

विधानसभा में नायडू ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की सरकार के तहत लागू की गई आबकारी नीति ‘भ्रामक, त्रुटिपूर्ण और असंगत’ थी। वहीं उन्होंने पिछले पांच वर्षो में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की सीआईडी जांच कराने की बात कही है। इसके साथ ही नायडू ने ये भी कहा कि कथित अनियमितताओं की सीआईडी जांच के अलावा ईडी जांच की मांग की जाएगी। सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री केवल नकद में की जा रही थी और ऑनलाइन भुगतान से इनकार किया जा रहा था। वहीं उन्होंने आगे कहा कि इस नीति ने न केवल शराब उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाया, बल्कि राज्य के राजस्व को भी प्रभावित किया। वाईएसआरसीपी शासन के तहत आबकारी राजस्व में 18,860 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Related Articles