कारोबार डेस्क : Ola Electric IPO : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी आज 3 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये खुलने जा रहे हैं। इनमें ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ भी शामिल हैं। इसके अलावा आज 2 एसएमई आईपीओ भी खुलेंगे। इनमें पिक्चर पोस्ट स्टूडियो और एफकॉम होल्डिंग्स के आईपीओ शामिल हैं। साथ ही एफकॉम होल्डिंग्स का शेयर ग्रे मार्केट में 106 फीसदी के बंपर प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। वहीं पिक्चर पोस्ट स्टूडियो का शेयर 70 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। आइए ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारियां जानते हैं।
Ola Electric IPO : 6 अगस्त तक लगा सकते हैं बोली
ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 6145.56 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ है। वहीं इस आईपीओ में एक लॉट 195 शेयरों का है। आईपीओ आज 2 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ में 6 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। 7 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। वहीं शेयरों की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी। ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
Ola Electric IPO : क्या है जीएमपी?
ग्रे मार्केट में शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक का शेयर प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। कंपनी का शेयर 76 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर 17.11 फीसदी के प्रीमियम के साथ 89 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
Ola Electric IPO : लिस्ट होने वाली पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी
ओला पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है जो स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रही है। वहीं इस आईपीओ से कंपनी 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ में 723,684,210 फ्रेश शेयर जारी होंगे। हालाकि मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए रु 645.56 करोड़ के 84,941,997 शेयर बेचेंगे।
साथ ही बता दें कि 5,500 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम के अलावा, ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में निवेशकों और प्रमोटरों द्वारा 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। ओएफएस के तहत ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे।
वहीं व्यवसाय अपनी सहायक कंपनी, ओईटी द्वारा संचित ऋण का भुगतान करने की योजना बना रहा है। जैविक विकास प्रयासों के लिए व्यय का समर्थन करना, अनुसंधान और उत्पाद विकास में संलग्न होना, और सामान्य कॉर्पोरेट कारणों के लिए शुद्ध आय का उपयोग करना। इसकी सहायक कंपनी एक्ट को प्लांट की क्षमता को 5 जीडब्ल्यूएच से बढ़ाकर 6.4 जीडब्ल्यूएच करने के लिए पूंजीगत धन खर्च करना होगा, जिसे विस्तार योजना के दूसरे चरण के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
Read Also-इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही, अप्रैल से OLA शुरू करेगी नई स्कूटर की डिलीवरी

														
