जमशेदपुर: Jharkhand weather update: बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम विभाग में अगले 24 घंटे तक झारखंड में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
इसे देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विवाह के सचिव उमाशंकर सिंह ने आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी व निजी स्कूलों के क से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस आदेश का अनुपालन सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है।
बारिश की वजह से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। मालूम को की पिछले दो दिनों से पूरे राज्य में लगातार बारिश हो रही है और आने वाले दो दिनों तक बारिश का अनुमान है।