Home » Allu Arjun Raw: नाराज लोगों ने हैदराबाद स्थित अल्लू अर्जुन के घर को निशाना बना फेंके टमाटर, तोड़े गमले, जांच में जुटी पुलिस

Allu Arjun Raw: नाराज लोगों ने हैदराबाद स्थित अल्लू अर्जुन के घर को निशाना बना फेंके टमाटर, तोड़े गमले, जांच में जुटी पुलिस

हमलावरों ने अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके और परिसर में रखे गमलों को भी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के बाद आवास पर अफरा-तफरी मच गई।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क:‘पुष्पा 2’ की सफलता के साथ-साथ स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में मौत से चर्चाओं में बने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार को तोड़फोड़ की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,‘उस्मानिया विश्वविद्यालय ज्वांइट एक्शन कमेटी’ के सदस्य होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने रविवार को अल्लू अर्जुन के घर को निशाना बनाया। इस दौरान अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके गए। कई गमलें क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि हैदराबाद में चार दिसंबर को सिनेमा हॉल में पुष्पा 2: के प्रीमियर पर अभिनेता की एक झलक पाने के लिए भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। उसका आठ वर्षीय बेटा भी घायल होकर कोमा में चला गया। आरोप है कि पुलिस के मना करने के बावजूद अल्लू अर्जुन सिनेमा हॉल आए। अनुमति नहीं होने के बावजूद वो गाड़ी के ऊपर रोड शो करते हुए सिनेमा हॉल तक पहुंचे, जिससे हजारों प्रशंसक बेकाबू हुए और हादसा हो गया।

सुरक्षाकर्मियों उपद्रवियों को मौके से खदेड़ा

इसी घटना के खिलाफ साउथ सुपरस्टार के घर को उपद्रवियों के एक समूह ने निशाना बनाया। हमलावरों ने अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके और परिसर में रखे गमलों को भी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के बाद आवास पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also: Allu Arjun Raw: मुसीबत में घिरते जा रहे हैं ‘पुष्पा’, विवादों के बीच फंसे अल्लू अर्जुन ने दी फेक फैंस को वार्निंग…

Related Articles