पलामू : पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कचहरी के पास स्थित वन विभाग गेट के सामने शुक्रवार को एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये लूट लिए गए। हालांकि, घटना के बाद शनिवार तक पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
बैंक से पैसे निकालने के बाद हुई लूट
जानकारी के अनुसार, छतपुर के निवासी रामावतार राम ने शुक्रवार को एसबीआई मेन ब्रांच से 40 हजार रुपये निकाले थे। पैसों को उन्होंने अपनी जैकेट में रखा था। बैंक से बाहर आते समय एक युवक ने उनसे पोस्ट ऑफिस के बारे में पूछा, लेकिन रामावतार ने जानकारी देने से मना कर दिया। इसके बाद, वह वन विभाग के सामने सड़क के दूसरी तरफ लघुशंका करने के लिए गए।
लुटेरे फरार, पैसे से भरे बंडल में था धोखा
लघुशंका के दौरान रामावतार ने पैसे अपनी जैकेट से निकालकर पैंट की जेब में रखे। उसी दौरान दो लुटेरे आए और उन्होंने रामावतार से 40 हजार रुपये लूटकर भागने का प्रयास किया। रामावतार ने विरोध किया, तो एक लुटेरा एक रूमाल में बंधा हुआ बंडल फेंककर भागने लगा। रामावतार को लगा कि लुटेरे उसके पैसे छोड़कर भाग गए हैं, तो उन्होंने गिरे हुए बंडल को उठाया, लेकिन जब उन्होंने बंडल खोला तो उसमें कागज के नोट जैसे बंडल थे।
पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की अपील
रामावतार राम की बेटी डॉ. जीपी सिंह के क्लिनिक में भर्ती हैं और वह पैसे निकालने के बाद वहां जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि लूट की घटना के दौरान उन्होंने मदद की अपील की थी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। इस मामले को लेकर झारखंड क्रांति मंच के संस्थापक शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने भी पुलिस प्रशासन से लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने और लूटे गए रुपये वापस दिलाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे बैंक परिसर से लुटेरे उनका पीछा कर लाए थे।
सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान
झारखंड क्रांति मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम के बड़े भाई रामावतार राम ने भी पुलिस से बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने की अपील की है।