प्रयागराज/वाराणसी: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान जाने के बाद, अब देश के प्रमुख धार्मिक शहरों प्रयागराज और वाराणसी में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासकर महाकुंभ के चलते इन शहरों में भारी भीड़ जमा हो गई है, जिसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। शनिवार से ही लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर 10 से 25 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है।
प्रयागराज में बढ़ी सुरक्षा और जाम की स्थिति
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। संगम क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, ताकि वहां पर भीड़ का दबाव कम किया जा सके। संगम रेलवे स्टेशन पहले से ही बंद है और बाकी स्टेशन पर भी इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि प्लेटफार्म पर भीड़ न लगे। इसके अलावा, सभी श्रद्धालुओं को अलग-अलग मार्गों से मेला क्षेत्र की ओर भेजा जा रहा है।
महाकुंभ के चलते प्रयागराज को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर भारी जाम लग गया है। वीकेंड के चलते लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच चुके हैं और शहर के अंदर तथा बाहर भारी भीड़ हो रही है। जिन प्रमुख मार्गों पर सबसे ज्यादा जाम लग रहा है, उनमें प्रयागराज-रीवा, प्रयागराज-चित्रकूट, प्रयागराज-बनारस और प्रयागराज-लखनऊ रूट शामिल हैं। इन मार्गों पर 10 से 25 किलोमीटर लंबा जाम लगने के कारण यात्रियों को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ रहा है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या में इज़ाफा
शनिवार को महाकुंभ के 34वें दिन 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। रविवार की सुबह 10 बजे तक यह संख्या 59.55 लाख तक पहुंच गई थी। इस तरह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या पहले ही 50 करोड़ को पार कर चुकी है। रविवार को पहुंचे श्रद्धालुओं को मिलाकर यह संख्या 52 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी।
जीआरपी ने दिखाई तत्परता, सीपीआर देकर श्रद्धालु की बचाई जान
दिल्ली भगदड़ के बाद वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शनिवार देर रात वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर एक श्रद्धालु को हार्ट अटैक आ गया। जीआरपी जवानों ने तत्परता से उसकी मदद की और उसे सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जीआरपी के इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के मुताबिक, झारखंड के अजय नामक यात्री अपने दोस्त के साथ वाराणसी दर्शन के लिए आए थे और उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया था। जीआरपी जवानों ने तत्परता से उसे सीपीआर देकर उसे होश में लाया। इस घटना के बाद स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है।
कानपुर में भी सुरक्षा का कड़ा इंतजाम
दिल्ली भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया। इसी के तहत कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार सुबह कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन पर पूरी सक्रियता बरती जाए और यात्रियों को बिना किसी दिक्कत के प्रयागराज भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
यात्रियों को भी इस दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार सूचित किया जा रहा है और ट्रेन की सही जानकारी दी जा रही है। प्लेटफॉर्म पर केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिन्हें यात्रा करनी है और बाकी लोगों को सर्कुलेटिंग और होल्डिंग एरिया में भेजा जा रहा है।

