Home » दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत, आरसीबी को 7 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत, आरसीबी को 7 विकेट से हराया

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में दिल्ली का जलवा

आरसीबी की मजबूत शुरुआत, कोहली और लोमरोर ने संभाली पारी
आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 46 गेंदों पर 55 रन बनाए। वहीं, मिडिल ऑर्डर में महिपाल लोमरोर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। इन दोनों की पारियों की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

फिल सॉल्ट की आंधी में उड़ गई आरसीबी


लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। सॉल्ट ने सिर्फ 45 गेंदों में 87 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। कप्तान डेविड वॉर्नर (22 रन) और मिचेल मार्श (26 रन) ने भी अच्छी साझेदारी निभाई।

16.4 ओवर में लक्ष्य किया चेज, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम


दिल्ली कैपिटल्स ने महज़ 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 187 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। यह जीत न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में दिल्ली को बनाए रखने वाली भी रही।

स्कोर बोर्ड में हुआ फेरबदल


इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के अब 10 में से 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं और वे अंकतालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस हार से झटका लगा है, हालांकि वे अब भी 10 अंकों के साथ टॉप-5 में बने हुए हैं।

अगला मुकाबला और रणनीति पर नजर


दिल्ली कैपिटल्स अब अपने अगले मैच में बेहतर नेट रन रेट और जीत की लय के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। वहीं, आरसीबी को अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अब हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

Related Articles