Home » Mango land dispute : मानगो में जमीन विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच हंगामा

Mango land dispute : मानगो में जमीन विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच हंगामा

पुलिस जांच और मापी के बाद सुलझेगा मामला

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर पांच स्थित जेपी स्कूल के पास शनिवार को दो आदिवासी महिलाओं के बीच तीन एकड़ जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर जमकर हंगामा हो गया। इस विवाद की जानकारी मिलते ही बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप भी घटनास्थल पर पहुंचे। विवाद की गंभीरता को देखते हुए उलीडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

जानकारी के अनुसार, इस जमीन पर बाघरी सिंह सरदार और बिरसी गोराई दोनों अपना-अपना दावा कर रही हैं। बाघरी सिंह सरदार का कहना है कि यह जमीन उनके दादा बंगाली सिंह सरदार की थी और पिछले 10 वर्षों से वह इस जमीन पर रह रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बिचौलिया जानबूझकर इस विवाद को बढ़ा रहा है ताकि जमीन को बेचा जा सके। दूसरी ओर बिरसी गोराई भी जमीन पर अपना हक जता रही हैं।

बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि इस मामले में पहले भी अनिल नामक व्यक्ति से बाघरी का केस चला था, जिसमें डीसीएलआर कोर्ट ने बाघरी को कब्जा दिलाया था। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाएं आदिवासी हैं, इसलिए निष्पक्ष जांच आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन से बात कर मापी कराने का निर्णय लिया गया है। अमीन द्वारा की गई मापी के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसका दावा सही है।

दिनकर कच्छप ने यह भी स्पष्ट किया कि बिरसा सेना किसी के भी साथ पक्षपात नहीं करेगी। अगर जांच में जमीन बाघरी की निकलती है, तो बिरसा सेना उसका समर्थन करेगी, और अगर बिरसी की निकलती है, तो उसका साथ दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जमीन विवाद में बिचौलियों को आग में घी डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Read also Jamshedpur Inspection : पूर्वी सिंहभूम में विकास योजनाओं की गुणवत्ता बढ़ाने को अधिकारी पहुंचे गांव, जानी हकीकत

Related Articles