रांची: राजधानी रांची में अब चलती गाड़ियों से बाहर सड़क पर कचरा फेंकना लोगों को महंगा पड़ सकता है। रांची नगर निगम ने स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त कदम उठाते हुए रोड किनारे कचरा फेंकने वालों पर फाइन लगाने की तैयारी कर ली है। अब शहर की सफाई व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर से निगरानी की जा रही है और चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे यानी ‘तीसरी आंख’ से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। नगर निगम वैसे लोगों को चिन्हित करने की तैयारी कर रहा है जो चलती गाड़ियों से बाहर कचरा फेंकते हैं या फिर सड़क किनारे खुले में डंप कर देते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
कंट्रोल कमांड सेंटर कर रहा मॉनिटरिंग
इसके लिए कंट्रोल सेंटर को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जहां हर चौक से आने वाली लाइव फीड की मॉनिटरिंग की जा रही है। अगर किसी को सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकते हुए पकड़ा जाता है, तो उस व्यक्ति या वाहन के मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले लोगों से बार-बार अपील की जाती रही है कि वे गाड़ियों से बाहर कचरा न फेंके, लेकिन अब निगम इसे लेकर और सख्त रवैया अपनाने जा रहा है। हालांकि निगम लोगों से अपील भी कर रहा है कि नगर निगम तो सफाई कर रहा है पब्लिक भी इसमें सहयोग करे।
जरूरी है लोगों की भागीदारी
नगर निगम की सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की की माने तो शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए केवल सफाईकर्मियों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। इसके लिए आम लोगों की भागीदारी जरूरी है। लेकिन बार-बार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद कुछ लोग आदतों में सुधार नहीं कर रहे। लोगों को अपना सिविक सेंस डेवलप करना होगा। अपने घर की तरह शहर को भी साफ रखना होगा। ऐसे में अब सीधा जुर्माना ही एकमात्र रास्ता बचता है, जिससे लोग सावधान हों और अपनी जिम्मेदारी समझें।
सूचना पर पहुंच रही सफाई टीम
रांची नगर निगम ने बताया कि शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे चौक, बस स्टैंड, बाजार और मुख्य मार्गों पर हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे कंट्रोल रूम में हर क्षण की रिकॉर्डिंग होती है। वहीं सफाई कर्मचारियों की टीम भी अब कंट्रोल रूम से मिल रही सूचना के आधार पर मौके पर जाकर तत्काल कार्रवाई कर रही है। सहायक प्रशासक ने बताया कि तकनीक के जरिए निगरानी और कार्रवाई से ही शहर को साफ और स्वच्छ रखा जा सकता है। भविष्य में निगम इस निगरानी प्रणाली और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करेगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे गाड़ियों में डस्टबिन रखें और तय स्थान पर ही कचरा डालें। सड़क पर कचरा फेंकना न सिर्फ जुर्म है, बल्कि यह दूसरों की सेहत और पर्यावरण के लिए भी खतरा बनता है।