RANCHI (JHARKHAND): आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची और आरपीएफ पोस्ट रांची ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रांची रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ट्रॉली बैग और पीठू बैग के साथ खड़ा मिला। पूछताछ में उसने दोनों बैग अपना होने की बात स्वीकार की और बताया कि इनमें शराब रखी है।
आरपीएफ द्वारा तलाशी लेने पर दोनों बैग से कुल 30 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 30,900 बताई गई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान चिन्टू कुमार कोयली, थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद, बिहार के रूप में हुई। उसने बताया कि वह ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से बिहार जा रहा था और वहां शराब अधिक दाम पर बेचने की योजना थी। बरामद शराब को एएसआई अनिल कुमार ने जब्त किया। आरोपी को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। आरोपी को कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग रांची को सुपुर्द कर दिया गया।