Home » Dumka job fair : दुमका में लगा रोजगार मेला, 193 अभ्यर्थियों का चयन, 258 शॉर्टलिस्ट

Dumka job fair : दुमका में लगा रोजगार मेला, 193 अभ्यर्थियों का चयन, 258 शॉर्टलिस्ट

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 17 कंपनियों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनके पास कुल 3,343 रिक्तियां थीं।

by Reeta Rai Sagar
Dumka job fair selects 193 candidates and shortlists 258
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सरकारी आईटीआई परिसर में एक दिवसीय चतुर्थ पंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे मेले न केवल युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देते हैं, बल्कि कौशल विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उपायुक्त ने युवाओं से इन अवसरों का पूरा लाभ उठाने और बदलते समय के अनुसार अपने कौशल को अद्यतन (अपडेट) करते रहने का आग्रह किया।

17 नियोजकों ने की शिरकत, 3343 रिक्तियां

नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने रोजगार मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि नियोजनालय बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियमित रूप से ऐसे मेले आयोजित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य नियोजकों और आवेदकों को एक ही मंच पर लाना है ताकि वे सीधे संवाद कर सकें। मेले में आए प्रत्येक नियोजक ने अपनी कंपनी की रिक्तियों, काम की प्रकृति, वेतनमान और अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 17 कंपनियों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनके पास कुल 3,343 रिक्तियां थीं। मेले में लगभग 590 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 193 का चयन मौके पर ही कर लिया गया, जबकि 258 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

पोर्टल पर उपलब्ध है पूरी जानकारी

नियोजन कार्यालय की ओर से यह भी बताया गया कि रोजगार मेलों की जानकारी और उपलब्ध रिक्तियों का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध है, जिससे इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी समय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर लिपिक शिवनंदन प्रसाद, बद्रीनाथ पांडेय, जय प्रकाश सिन्हा, मनीष कुमार, सूरज कुमार, अशोक कुमार, अरुण कुमार मंडल और विशाल कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read: Hazaribag Public Protest : हजारीबाग में बादाम कॉल परियोजना की जनसुनवाई में बवाल, दर्जनों घायल, क्षेत्र में तनाव

Related Articles

Leave a Comment