Home » Former CM Madhu Koda Action Against Illegal Mining :पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आधी रात में चलाया ऑपरेशन अवैध खनन, 8 डंपर पकड़े, 10 लोग पुलिस हिरासत में

Former CM Madhu Koda Action Against Illegal Mining :पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आधी रात में चलाया ऑपरेशन अवैध खनन, 8 डंपर पकड़े, 10 लोग पुलिस हिरासत में

Former CM Madhu Koda : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अवैध लौह अयस्क लदे वाहनों के टायर की हवा निकाल दी और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की।

by Rajeshwar Pandey
Police seizing dumpers during Madhu Koda-led illegal mining operation in Jharkhand, with arrested suspects in custody.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में लौह अयस्क का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। खनन विभाग, पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार की आधी रात में ऑपरेशन अवैध खनन चलाया। इस दौरान उन्होंने आयरन ओर (लौह अयस्क) लदे आठ डंपर के अलावा जेसीबी मशीन और एक लोडर को मौके से पकड़ा।

मधु कोड़ा के अनुसार, नोवामुंडी की पांच नंबर साइडिंग में अवैध खनन का यह पूरा खेल कई दिनों से चल रहा था, लेकिन जानकारी होने के बावजूद खनन अधिकारी या स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। रात में पूर्व मुख्यमंत्री की छापेमारी में अवैध खनन और ढुलाई में लगे 10 लोगों को भी पकड़ा गया, जबकि खनन माफिया समेत कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अवैध लौह अयस्क लदे वाहनों के टायर की हवा निकाल दी और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। लौह अयस्क लदे वाहनों और मौके से पकड़े गए लोगों को नोवामुंडी थाने को सौंप दिया गया है। मधु कोड़ा द्वारा आधी रात में की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस और प्रशासन की सुस्ती पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Read Also: Saranda Naxal Attack : नक्सलियों ने सारंडा में एक और मोबाइल टावर को किया आग के हवाले, ग्रामीणों में दहशत, पोस्टर छोड़ पुलिस को दी चुनौती

Related Articles

Leave a Comment