RANCHI: रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोला स्थित वारसी चौक के पास की है। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो रही थी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर गोली चला दी। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान तरन्नुम परवीन के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम तौकीर अंसारी उर्फ साहब बताया जा रहा है।
बच्चों ने लगाए आरोप
घटना के बाद मृत महिला के बच्चों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्चों का कहना है कि यदि उनके पिता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया होता तो आज उनकी मां की जान नहीं जाती। मृतका की बेटी ने कहा कि जब तक उनकी मां को इंसाफ नहीं मिलेगा, वे चुप नहीं बैठेंगे। बच्चों ने आरोपी पिता की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा, यहां तक कि फांसी की मांग की है। वहीं परिवार वालों का आरोप है कि आरोपी तौकीर अंसारी नशे का आदी था और उसका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी था। उसके भी बच्चे होने की बात परिजनों ने पुलिस को बताई है।
परिजनों के अनुसार घटना से पहले आरोपी ने फोन पर एक महिला से बातचीत की थी और कहा था,काम अभी नहीं हुआ है। काम करके यहां से निकलेंगे, तैयार रहना। मृतका के छोटे बेटे ने दावा किया है कि उसने फोन पर अपने पिता की यह बातचीत सुनी थी। परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

