बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की लेटेस्ट फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म थिएटर में फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब हो गई है। आइए जानते हैं 2 जून से अबतक फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
फैंस को पसंद आ रही केमेस्ट्री
विक्की कौशल और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ आखिरकार रिलीज हो गई और रिलीज के महज 4 दिन के अंदर ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर डाली है। इससे साफ है कि फैंस को सारा-विक्की की जोड़ी बेहद पसंद आई है। यह पहली बार था जब दोनों स्टार्स साथ में नजर आने वाले थे और उनकी केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। थिएटर में फैंस विक्की की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं।
26 करोड़ का आकंड़ा पार
बात करें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की थी। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अबतक 26 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि द ‘द केरल स्टोरी’ और ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के बावजूद फिल्म मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
4 दिन में किया इतना कलेक्शन
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है और अच्छा कलेक्शन भी कर लिया है। कमाई की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ने अपने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 9.90 करोड़ कमाए। अब बात करें चौथे दिन के कलेक्शन की ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) ने अपनी रीलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 4.14 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ अब फिल्म की कुल कमाई 26.73 करोड़ रुपये हो गई है।

