Home » जमशेदपुर की सुंदरता बढ़ाएगा मानगो, ओपन जिम पार्क, अस्पताल से लेकर फ्लाइओवर का हो रहा निर्माण

जमशेदपुर की सुंदरता बढ़ाएगा मानगो, ओपन जिम पार्क, अस्पताल से लेकर फ्लाइओवर का हो रहा निर्माण

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाका मानगो का कायाकल्प होने वाला है। इस क्षेत्र के लोगों को एक साथ कई बड़े तोहफा मिलने जा रहा है। अब तक यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर था लेकिन अब यह मानगो आपको पहचान में नहीं आएगा। जी हां। आपने सही सुना। पहले आप रांची, कोलकाता, धनबाद या फिर बोकारो से आते थे तो मानगो में अतिक्रमण किया हुआ झोपड़ी दिखता था लेकिन अब उन जगहों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन पार्कों में ओपन जिम की भी सुविधा है। ताकि मानगो के लगभग ढ़ाई लाख लोगों का इसका सीधा लाभ मिले।

इस कार्य को पूरा करने में जुस्को की टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। वहीं, इस कार्य को आगे बढ़ाने में मानगो नगर निगम की भी अहम भूमिका है। चूंकि, अतिक्रमण वाले जगह को कई बार हटाने का प्रयास किया गया लेकिन वह सफल नहीं हो सका लेकिन इस बार अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ उन जगहों पर पार्क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं, मानगो में एक फ्लाईओवर का भी निर्माण होना है। इसका टेंडर निकल चुका है। उम्मीद है कि इसके बनने से मानगो में जाम की समस्या दूर हो जाएगी। वहीं, यह शहर का पहला फ्लाईओवर होगा। इसके साथ ही मानगो डिमना चौक में एक अत्याधुनिक अस्पताल का भी निर्माण हो रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे अस्पताल का निर्माण केंद्र व राज्य सरकार मिलकर करा रही है। इसका ऑनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तब से तेज गति से इसका निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर सभी तरह के गंभीर बीमारियों का इलाज संभव होगा। 500 बेड के इस अत्याधुनिक अस्पताल में न सिर्फ मानगो बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। यहां पर किडनी से लेकर कैंसर, हार्ट, न्यूरो सहित अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज होगा। यहां कैथ लैब का भी निर्माण चल रहा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले दो वर्ष में पूरा मानगो का कायाकल्प होने वाला है।

 

_ डिमना मानगो में ओपन जिम की सुविधा को लोग उठा रहे स्वास्थ लाभ

टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड द्वारा डिमना मानगो रोड के बीच चौडी डीवाइडर के भीतर लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ओपन जिम की सुविधा प्रदान की गई है जो मानगो वासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए बड़ा उपहार है इसके साथ ही लोगों के वॉक, योगा व शरीरिक अभ्यास के लिए पार्क की सुविधा दी गई है पार्क में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यवर्धक प्लांट भी लगाया गया है पार्क को सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई व सुरक्षा के लिए कर्मी लगाए गए है

ओपन जिम में हर आयु वर्ग के लोग लाभ उठा रहे है सुबह 6 बजे 9 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक लोगों के पार्क व जिम के अंदर प्रवेश करने की इजाजत है ओपन जिम पार्क में एरियल स्टोलर, एब्स बोर्ड डबल, शोल्डर ट्वर्ल डबल, सर्फ बोर्ड, शोल्डर एक्सरसाइजर, डबल पैरेलल बार, ओवेट स्टेपर, लेग स्ट्रेच, एयरो राइडर, लेग एक्सटेंशन, आईपीटी अपग चेस्ट प्रेस डबल, फोरआर्म जैसे उपकरण है लोग इसका पूरा लाभ उठा रहे है

कोट ::
मानगो क्षेत्र को तेजी से विकसित करने का कार्य चल रहा है। यहां के लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश है। मानगो डिमना रोड के बीचों बीच डीवाइडर पर बने पार्क व जिम टाटा कंपनी के जुस्को द्वारा अधिकृत है
– सुरेश यादव, विशेष पदाधिकारी

 

Related Articles