Home » IIT ADMISSION : 150 अंक और 5000 तक रैंक वाले छात्रों को मिल सकता है टॉप आईआईटी, रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू

IIT ADMISSION : 150 अंक और 5000 तक रैंक वाले छात्रों को मिल सकता है टॉप आईआईटी, रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 सरकारी संस्थानाें (जीएफटीआई) की 55 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होगी। जेईई एक्सपर्ट एवं गणित के शिक्षक कौमार्य मनोज बताते हैं कि 150 अंक और 5000 रैंक तक के छात्र-छात्राओं को टॉप आईआईटी संस्थान मिल जाएंगे।

जैसे आईआईटी दिल्ली, मुंबई, कानपुर, खगड़पुर, गोवाहाटी, चेन्नई, बीएचयू आदि। जबकि 86 अंक और 20000 रैंक तक के छात्रों को आईआईटी पटना में जगह मिल सकती है। आईआईटी में 18500 सीटें हैं। आईआईटी अाैर एनआईटी में दाखिले के लिए च्वाइस फिलिंग सोमवार से शुरू होगी। ऑनलाइन रिपोर्टिंग हाेगी। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। यह 28 जून की शाम पांच बजे तक हाेगा।

 

25 जून को मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद भी छात्र च्वाइस फिलिंग में बदलाव कर सकते हैं। 27 जून को सेकेंड मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा। 26 जून तक की च्वाइस फिलिंग के आधार पर यह जारी होगा।

पहले राउंड का सीट अावंटन 30 जून को जारी होगा। आईआईटी के लिए दो स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग होगी। छात्रों को पांचवें राउंड तक सीट पक्की करनी होगी या छोड़नी होगी। ऐसा नहीं करने पर अगले साल के जेईई एडवांस में मौका नहीं मिलेगा। वहीं, प्रवासी भारतीयों के बच्चों को अब भारत में एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

आईआईटी के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग शुरू
रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 19 से 28 जून
राउंड 1 का सीट आवंटन 30 जून
}ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट 30 से 4 जुलाई
}अंतिम तिथि रिस्पॉन्स के लिए 5 जुलाई
राउंड 2 का सीट आवंटन 6 जुलाई
}ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट 6 से 10 जुलाई
}अंतिम तिथि रिस्पॉन्स के लिए 11 जुलाई
}सीट छोड़ने का ऑप्शन 7 से 11 जुलाई
राउंड 3 के तहत सीट आवंटन 12 जुलाई
}ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट 12 से 14 जुलाई
}अंतिम तिथि रिस्पॉन्स के लिए 15 जुलाई
}सीट छोड़ने का ऑप्शन 13 से 15 जुलाई
राउंड 4 के तहत सीट आवंटन 16 जुलाई
}ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट 16 से 19 जुलाई
}अंतिम तिथि रिस्पॉन्स के लिए 20 जुलाई
}सीट छोड़ने का ऑप्शन 18 से 20 जुलाई
राउंड 5 के तहत सीट आवंटन 21 जुलाई
}ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट 21 से 24 जुलाई
}अंतिम तिथि रिस्पॉन्स के लिए 25 जुलाई
}सीट छोड़ने का ऑप्शन 21 से 25 जुलाई
राउंड 6 के तहत सीट आवंटन 26 जुलाई
}ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट 26 से 28 जुलाई
}अंतिम तिथि रिस्पॉन्स के लिए 28 जुलाई
सीट छोड़ने का ऑप्शन 27 जुलाई
एनआईटी की बची हुए सीटों पर सीसैब की ओर से एडमिशन 29 से 31 जुलाई

Related Articles