Home » छत्तीसगढ़ : शिवनाथ नदी में गिरा छोटा मालवाहक, चार की मौत

छत्तीसगढ़ : शिवनाथ नदी में गिरा छोटा मालवाहक, चार की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक मालवाहक वाहन के नदी में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत एक पुल से जा रहा छोटा मालवाहक वाहन शिवनाथ नदी में गिर गया, जिससे उसमें सवार ललित साहू (38), एक महिला (30) और लगभग 16 और 10 वर्ष की दो बालिकाओं की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि बीती रात लगभग एक बजे पुलिस को शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक वाहन के नदी में गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस दल और राज्य आपदा मोचन बल को घटनास्थल पर भेजा गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात में अंधेरा होने की वजह से बचाव अभियान शुरू नहीं किया जा सका। आज तड़के पुलिस दल और एसडीआरएफ के दल ने खोजी अभियान शुरू किया और सुबह लगभग 10 बजे वाहन बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन से बोरसी गांव निवासी साहू, एक महिला और दो बालिकाओं के शव बरामद किये हैं।

READ ALSO : ACB की टीम ने नगर परिषद के सिटी मैनेजर को 25000 घूस लेते दबोचा

राजनांदगांव से दुर्ग जा रहे थे चारों मृतक

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चारों एक छोटे मालवाहक वाहन में सवार होकर राजनांदगांव से दुर्ग जा रहे थे, लेकिन रास्ते में वाहन नदी में गिर गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एसडीआरएफ के अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बचाव अभियान लगभग चार घंटे चला। दल में 25 लोग सवार थे। वाहन के बरामद होने के बाद उसे मशीनों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया।

Related Articles