जमशेदपुर। झारखंड अधिविध परिषद रांची (जैक) की ओर से आयाेजित हाेने वाली आकांक्षा प्रवेश परीक्षा (Akanksha Entrance Exam 2024) की तिथि काे विस्तारित कर दी गयी है। जारी अधिसूचना के तहत अब छात्र 12 जनवरी तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। जबकि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर थी। यह परीक्षा 3 मार्च को सभी जिलाें में बनाए गए परीक्षा केन्द्रो पर सुबह 9:45 बजे से 1:00 तक यह परीक्षा आयोजित होगी और यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी इसके साथ ही 25 जनवरी से सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आकांक्षा प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जैक की ओर से बताया गया कि यह छात्राें काे अंतिम माैका है इसके बाद तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी। ऐसे जाे छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे आवेदन कर सकते हैं। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले हैं वे सभी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं और इसकी आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां से इसका ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। (Akanksha Entrance Exam 2024)
(Akanksha Entrance Exam 2024) वस्तुनिष्ठ हाेंगे सभी प्रश्न:
झारखंड बोर्ड द्वारा ली जाने वाली आकांक्षा प्रवेश परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित यह परीक्षा आयोजित होगी और साथ ही प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए पूछे जाएंगे इंजीनियरिंग वालों के लिए फिजिक्स से 40,केमिस्ट्री से 40, गणित से 40 तथा मेंटल एबिलिटी से 40 प्रश्न एवं मेडिकल वालों के लिए बायोलॉजी जीव विज्ञान से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए केमिस्ट्री से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए तथा मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए|
इंग्लिश से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए जनरल नॉलेज से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए इसके अलावा क्लैट वालों के लिए जनरल स्टडीज से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए लिया जाएगा।
चयनित छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा क्लैट की करेंगे निशुल्क तैयारी:
जाे विद्यार्थी इस परीक्षा में चयनित हाेते हैं। उन्हें निशुल्क मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा क्लैट की तैयारी कराया जाएगा उनके बेहतर भविष्य के लिए तो ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को सुविधा प्रदान करने हेतु फ्री कोचिंग तथा रहने खाने का व्यवस्था आकांक्षा सेंटर के माध्यम से किया जाता है। विदित हाे कि झारखंड सरकार की यह एक महत्वपूर्ण याेजना है। इसके जरिए इन प्रवेश परीक्षाअाें की तैयारी करने वाले कभी छात्र सफल हुए हैं। पहले मेडिकल व इंजीनियरिंग की ही तैयारी करायी जाती थी। लेकिन इस साल से क्लैट की भी तैयारी करायी जाएगी। (Akanksha Entrance Exam 2024)
READ ALSO: जैक ने आकांक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 12 जनवरी तक बढ़ी