एंटरटेनमेंट डेस्क : रिलीज होने के साथ ही रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल धमाल मचा रहा है। इस फिल्म ने कमाई सारे रिकार्ड तोड़ दिये है। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली A सर्टिफिकेट फिल्म बन गयी है। फिल्म हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है। पहले तीन दिनों में ही फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। वहीं अब तक 563 करोड़ की कमाई फिल्म ने किया है। दंगल, पठान औऱ जवान के बाद एनिमल भी एक हजार करोड़ की बिजनेस करने वाली फिल्म की तरफ है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 201 करोड़ की कमाई की थी।
देश में लगायी करोडों में कमाई की ट्रिपल सेंचुरी
गुरुवार की बात करें तो एनिमल फिल्म के हिंदी वर्जन ने अबतक 300 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं तमिल, तेलुगु और बाकी डब वर्जन ने 37 करोड़ की कमाई की है। पहले सप्ताह की बात करें तो सभी भाषाओं में फिल्म में 338 करोड़ की कमाई की है। पहले हफ्ते में जवान फिल्म से भी ज्यादा कमाई इस फिल्म ने की है। जवान ने पहले सप्ताह में 327 करोड़ की कमाई की थी। वहीं पठान ने 318 रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं गदर 2 ने 284 करोड़ को बिजनेस किया था।
वर्ल्ड वाइड बिजनेस में 500 करोड़ की कमाई
वहीं अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने एक हफ्ते में 563.60 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऑल टाइम ब्लॉकबास्टर एनिमल फिल्म बन गयी है। एनिमल फिल्म ने वर्ल्ड वाइड पहले दिन 116 करोड़, दूसरे दिन 120 करोड़, तीसरे दिन 120 करोड़, चौथे दिन 69 करोड़, पांचवें दिन 56 करोड़, छठे दिन 46.60 करोड़ और सातवें दिन 35.70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। एनिमल की साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने बॉक्स ऑफिस में 38.83 करोड़ रुपए की कमाई की।
एनिमल फिल्म की वर्ल्ड वाइड बिजनेस
Day 1 – ₹116 cr
Day 2 – ₹ 120 cr
Day 3 – ₹ 120 cr
Day 4 – ₹ 69 cr
Day 5 – ₹ 56 cr
Day 6 – ₹ 46.60 cr
Day 7 – ₹ 35.70 cr
Total – ₹ 563.30 cr Gross
2023 में सबसे ज्यादा कमायी करने वाली फिल्म (वर्ल्ड वाइड बिजनेस)
जवान :1160 करोड़ रुपये
पठान :1055 करोड़ रुपये
गदर 2 : 686 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 2 कमाई: 1215 रुपये