बोकारो : झारखंड के बोकारो स्टील सिटी से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक बाइक सवार किशोर की जान चली गई। घटना बालीडीह थाना के समीप शुक्रवार को देर रात की है।करीब 11.45 बजे हुई सड़क दुर्घटना में सन्नी कुमार (17) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मुन्ना कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है, जबकि बिट्टु कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सन्नी कुमार, बिट्टू कुमार और मुन्ना कुमार एक ही बाइक (होंडा शाइन) पर सवार थे। दुर्घटना के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

समोसा बेचते थे सन्नी और मुन्ना
मृतक सन्नी कुमार और घायल मुन्ना कुमार थाना मोड़ के पास समोसा की दुकान चलाते थे और रोज इसी रास्ते से आना-जाना करते थे। रात में दोनों ने अपने दोस्त बिट्टू से घर तक छोड़ देने को कहा। बिट्टू उन्हें बाइक से छोड़ने निकला था। जैसे ही वे बालीडीह थाना के पास पहुंचे, वहां सड़क किनारे पहले से खड़ी ट्रक में बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंधेरे और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं।
सड़क पर खड़े वाहन बन रहे हादसे का कारण
बोकारो के राष्ट्रीय राजमार्गों से सटे लगभग सभी थानों के पास यही समस्या बनी हुई है, जहां जब्त वाहन अव्यवस्थित ढंग से खड़े कर दिए जाते हैं। जीएसटी, खनन और परिवहन विभाग द्वारा जब्त किए गए वाहन थानों के आसपास कहीं भी खड़े कर दिए जाते हैं। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों की जान पर भी खतरा मंडराता रहता है।
संबंधित थानों की पुलिस भी इस स्थिति से परेशान रहती है, लेकिन उनके पास कोई ठोस विकल्प नहीं होता। सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें अक्सर चाय-नाश्ते तक सीमित रह जाती हैं और गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा उठाए गए मुद्दों को भी गंभीरता से नहीं लिया गया। खनन विभाग, जीएसटी विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं देते हैं। वाहन जब्त कर थानों के समीप खड़ा कर चल देते हैं।
Read Also- Palamu News : बाल विकास कार्यालय का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने युवती से उड़ाए एक लाख रुपये

