Home » Bulandshahr accident : बुलंदशहर : कार बनी चिता…सीट पर बैठे-बैठे जिंदा जले

Bulandshahr accident : बुलंदशहर : कार बनी चिता…सीट पर बैठे-बैठे जिंदा जले

by Rakesh Pandey
bulandshahr -accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार तड़के एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। स्विफ्ट कार में बैठे पांच लोग जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब यह परिवार शादी समारोह से लौट रहा था।

सुबह 5:35 बजे हुआ हादसा, पुलिया से टकराकर कार खाई में गिरी

घटना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के अनूप शहर-बुलंदशहर रोड पर गांव जानीपुर के पास हुई। दिल्ली के मालवीय नगर निवासी तनवीर अहमद अपने बहनोई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बदायूं जिले के सहसवान के गांव चमरपुरा में शादी समारोह से लौट रहे थे। सुबह 5:35 बजे कार ने नियंत्रण खो दिया और एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरी। इस टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई।

कार बनी मौत का फंदा, 5 लोगों की मौके पर मौत

आग इतनी तेज थी कि कार में बैठे किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। इस हादसे में तनवीर अहमद की पत्नी मोमिना, बहनोई जुबेर, सलज निदा, ढाई साल का मासूम जैनुल और एक अन्य सदस्य की जिंदा जलकर मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह बुरी तरह घायल 17 वर्षीय गुलनाज (तनवीर अहमद की बेटी) को कार से बाहर निकाला। उसे बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की वजह बना नींद या बाइक सवार?

पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि हादसे की प्रारंभिक वजह कार चालक को नींद की झपकी आना मानी जा रही है। हालांकि, परिजनों का कहना है कि कार एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पुलिया से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि पूरी कार जलकर खाक हो गई। आग बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पूरे परिवार में छाया मातम

इस भीषण हादसे ने एक ही परिवार के दो पीढ़ियों को निगल लिया। शादी की खुशी मातम में बदल गई। परिवार के पांच सदस्यों की एक साथ मौत से दिल्ली और बदायूं में शोक की लहर है।

पुलिस ने शुरू की जांच

स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आग लगने के कारणों की तकनीकी जांच भी की जा रही है, ताकि हादसे की सटीक वजह सामने आ सके।

Read Also- Chakradharpur Body Recovered : नाली में मिला शव, रेल नगरी चक्रधरपुर में दहशत ,जांच में जुटी पुलिस

Related Articles