Home » Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में शव जलाने का किया गया प्रयास, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में शव जलाने का किया गया प्रयास, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Chakradharpur Crime : स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात लोगों ने शव को बोरी में बंद कर कचरे के ढेर में फेंक दिया और फिर उसके उपर बोरा और कचरा रखकर आग लगा दी।

by Anurag Ranjan
chaibasa body burning case, chakradharpur murder suspicion, west singhbhum police investigation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भारत भवन के पीछे स्थित साजिश के तहत जमा किए गए कचरे के ढेर में बोरी में बंद एक लाश को जलाने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने तेज गति से उठ रही बदबू ,धुआं और आग देखकर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आग बुझाई।

घटना की जानकारी

स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात लोगों ने शव को बोरी में बंद कर कचरे के ढेर में फेंक दिया और फिर उसके उपर बोरा और कचरा रखकर आग लगा दी। जब लोगों ने बोरी के अंदर देखा, तो उनके होश उड़ गए क्योंकि अंदर एक शव जल रहा था। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

चक्रधरपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और आग बुझाई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को अपने घर में रखा हुआ था। जब उससे दुर्गंध उठने लगी तो अपराधियों ने सबूत छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि पुलिस यह भी पता लग रही है कि आसपास इलाके से कोई गायब है या नहीं। जिस तरह से शव से दुर्गंध आ रही थे उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या कम से कम 4 से 5 दिन पहले की गई थी। बहरहाल यह तो जांच का विषय है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।

Read Also: Palamu Illegal Mining : पलामू पुलिस ने बिहार और नागालैंड के दो ट्रक किए जब्त, चालक गिरफ्तार, फर्जी चालान पर हो रही थी सरकारी राजस्व की चोरी

Related Articles