Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी सह डीसी चंदन कुमार ने शनिवार को चाईबासा के जिला स्कूल मैदान में 20 जुलाई से शुरू होने वाली गृह रक्षक नव नामांकन की शारीरिक जांच और अन्य परीक्षण को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया। यह मैदान चाईबासा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित है, जहां प्रखंडवार परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैदान को पांच अलग-अलग जोन में बांटा गया है। ताकि प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से हो सके। शारीरिक जांच के तहत अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी, जो मैदान के पांच चक्कर के बराबर होगी। दौड़ के समय की सटीक माप के लिए तकनीकी उपकरणों की मदद ली जा रही है।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा स्थल में सुबह 6 बजे से शुरू होगा। नवाचार के तहत अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में उनके संबंधित प्रखंड का कोड अंकित किया गया है। एडमिट कार्ड के पहले चार अक्षर प्रखंड के नाम से जुड़े हैं। यह परीक्षा 20 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगी और इसमें प्रतिदिन निर्धारित प्रखंड के ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।
परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचाव के लिए वेरिफिकेशन स्टॉल पर अभ्यर्थियों की उंगली पर अमिट स्याही का निशान लगाया जाएगा। साथ ही, परीक्षा परिसर में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि अभ्यर्थियों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। प्रवेश का समय रोल नंबर के आधार पर तय किया गया है।
प्रत्येक दिन का समय इस प्रकार रहेगा:
– सुबह 6 बजे से रोल नंबर 100001 से 100200
– सुबह 7 बजे से 100201 से 100400
– सुबह 8 बजे से 100401 से 100600
– सुबह 9 बजे से 100601 से 100800
– सुबह 10 बजे से 100801 से 101000
यह व्यवस्था प्रत्येक दिन संबंधित प्रखंड के अभ्यर्थियों के लिए लागू रहेगी।
निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read Also- CHAIBASA NEWS: चाईबासा में अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल, दी अग्नि सुरक्षा की जानकारी