Home » Chakradharpur Firing Video : हवाई फायरिंग करते वीडियो वायरल, चक्रधरपुर की सड़कों पर आतंक मचा रहा मुकेश साह

Chakradharpur Firing Video : हवाई फायरिंग करते वीडियो वायरल, चक्रधरपुर की सड़कों पर आतंक मचा रहा मुकेश साह

Jharkhand Hindi News : ब्राउन शुगर की काली कमाई से खरीदी पिस्टल, खुलेआम लहराकर लोगों को डरा रहा ड्रग पैडलर, छापेमारी में जुटी पुलिस

by Rajeshwar Pandey
Chakradharpur Firing Video
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ब्राउन शुगर और गांजा तस्कर मुकेश साह खुलेआम सड़क पर पिस्टल की मैगज़ीन लोड करते हुए नजर आ रहा है। वह एक अपनी दोस्त को देकर हवाई फायरिंग भी करवा रहा है। करीब 13 मिनट के इस वीडियो में दो लड़के नजर आ रहे हैं। इनमें से गमछा माथे पर बांधे मुकेश साह के हाथ में पिस्टल दिख रही है। जो पिस्तौल का मैगज़ीन लोड कर रहा है। हालांकि यह वीडियो कितना सच है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

कई बार लड़ाई-झगड़े में आया नाम

कई लड़ाई-झगड़े में मुकेश का नाम सामने आ चुका है। चक्रधरपुर शहर में खुलेआम सड़क पर घूमते हुए हथियार भी लहरा चुका है। पिछले हफ्ते पवन चौक में भी युवकों के साथ गाली-गलौज में उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी है। आरोप है कि उसने खुलेआम हत्या की धमकी भी दे दी।

हवाई फायरिंग की घटना के बाद पहुंची पुलिस

बुधवार को एक नई घटना हुई जिसकी लोगों में चर्चा है। बताया जाता है कि दोपहर के समय पांच से छह युवक मुकेश साह के पास पहुंचे थे। उसके घर के सामने सभी लोग बातें कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हुई। इसके बाद मुकेश साह ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलती देख युवक भाग गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने वहां से तीन खोखे बरामद किए। इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू किया। घटना के 24 घंटा बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से काफी दूर है।

ब्राउन शुगर की अवैध कमाई के पैसों से खरीदी थी पिस्टल

पिछले पांच वर्षो से मुकेश साह चक्रधरपुर में ब्राउन शुगर और गांजे की तस्करी से जुड़ा है। एक बार भी पुलिस ने इस अवैध धंधे के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की है। शहरवासी बताते हैं कि वह चक्रधरपुर में नाबालिग बच्चों को झांसे में लेकर उन्हें बर्बादी की राह पर धकेल रहा है। इस काले धंधे से लाखों रुपये कमाए। हाल ही में उसने एक गाड़ी भी खरीदी है।

Read Also- Ranchi Unidentified Body Found : रांची के लोअर बाजार में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment