पॉलिटिकल डेस्क/Chandrababu Naidu : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने सहयोगियों को फिर से अपने साथ लेकर चलने के अभियान में जुट गई है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता यूनाइटेड के बाद ओडिशा में बीजू जनता दल के साथ भाजपा नेताओं की बातचीत चल रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी भी जल्द एनडीए का हिस्सा बन सकती है।
Chandrababu Naidu : दिल्ली में होगी बातचीत, घोषणा जल्द संभव
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक नई दिल्ली में भाजपा व तेलुगू देशम पार्टी के वरीय नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा होनी है। एक-दो दिन के अंदर ही इस गठबंधन को लेकर औपचारिक रूप से घोषणा भी की जा सकती है। वर्ष 2019 तक तेलुगू देशम पार्टी भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए की काफी महत्वपूर्ण घटक दलों में एक थी।
Chandrababu Naidu :आंध्र में 25 लोकसभा सीटें, 8-10 पर भाजपा की नजर
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल सीटों की संख्या 25 जबकि विधानसभा की 175 सीटें हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की नजर फिलहाल आठ से दस लोकसभा सीटों पर है। अगर टीडीपी के साथ गठबंधन हो जाता है तो इन सीटों पर भाजपा को फायदा मिल सकता है। दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत भी चल रही है।
READ ALSO : ईडी की याचिका पर केजरीवाल को कोर्ट का समन, 16 मार्च को पेश होने को कहा