जमशेदपुर/ को ऑपरेटिव कालेज के बच्चों को मिलेगा रोजगार : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कालेज के प्लेसमेंट विभाग के द्वारा टीएसएफ एमसीसी के संयुक्त तत्वाधान में एक ओरिएनटेशन कार्यकम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में बी काम,एम काम,इंग्लिश विषय के बच्चों ने भाग लिया।
उनके द्वारा इसको लेकर कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कंपनी के द्वारा प्रशिक्षण सह मॉक इंटरव्यू कराया जाएगा। उसके बाद कंपनी के द्वारा नवंबर दिसंबर में होने वाले रोजगार मेला में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर प्लेसमेंट कोर्डिनेटर डा अंतरा कुमारी ने कहा कि महाविद्याल के प्राचार्य डा अमर सिंह के नेतृत्व में बच्चों को शिक्षा के साथ रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पूर्व भी महाविद्यालय के बच्चों को विभिन्न कंपनीयों के द्वारा बेहतर पैकेज पर रोजगार दिया गया है।