रांची : पूर्व मंत्री और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने नगड़ी एनएच टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना में घायलों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि का जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-दो दिनों के भीतर मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना ने यह साबित कर दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई न कोई लापरवाही हुई, जिससे यह घटना घटी। उन्होंने सभी से सतर्क रहने और ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया।
घायलों से की हॉस्पिटल में मुलाकात
रिम्स और रामप्यारी हॉस्पिटल में घायल व्यक्तियों से उन्होंने मुलाकात की। उन्होंने चेपा लकड़ा, बसंती उरांव, मंगरा उरांव, आरती कुमारी व ऑटो ड्राइवर किशन कुमार साहू का हाल जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। तिर्की ने घायलों को नकद 50-50 हजार रुपये की मदद दी और कहा कि शेष 4.5 लाख रुपये की मुआवजा राशि दो दिनों के भीतर उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।
सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था करें
बंधु तिर्की ने इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मुआवजा राशि केवल एक मदद है। इस तरह की घटना का समाधान सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था और सतर्कता में है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सुरक्षा में गंभीर खामियों को उजागर करती है। जिसमें दो लोगों की जान चली गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस अवसर पर इटकी के प्रखंड विकास पदाधिकारी और राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी भी मौजूद थे।
Read Also: Illegal Farming: जोनल IG ने संभाली कमान, खूंटी में अवैध अफीम की फसल नष्ट