चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में 27 जून को सिंडिकेट की बैठक कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रभारी कुलपति मनोज कुमार की अध्यक्षता में होगी. कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रभारी कुलपति मनोज कुमार की यह पहली बैठक होगी. इसमें सिंडिकेट के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, पूर्व आईएएस जेबी तुबिद समेत अन्य शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सिंडिकेट की बैठक में दीक्षांत समारोह के अलावा कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
इसमें जेपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि का मुद्दा होगा. इसके साथ ही सत्र को ध्यान देते हुए परीक्षा संबंधित विचार-विमर्श होगी. इसके अलावा कुछ अन्य प्रस्तावों को भी सिंडिकेट में रखा जायेगा.
मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल को आमंत्रित करने की तैयारी
बताया जा रहा है कि कोल्हान विश्वविद्यालय फिर से दीक्षांत समारोह आयोजन करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व कुलपति डॉ. गंगाधर पंडा के कार्यकाल से ही छठे दीक्षांत समारोह के आयोजन का प्रयास किया जा रहा था. समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.
लेकिन राष्ट्रपति भवन से तिथि नहीं मिलने की वजह से समारोह का आयोजन नहीं हो सका. अब प्रभारी कुलपति सह आयुक्त मनोज कुमार भी छठे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर प्रयासरत हैं.