Home » रांची : जैक कार्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्रों को छोड़ा गया

रांची : जैक कार्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्रों को छोड़ा गया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के नामकुम स्थित कार्यालय के पास सोमवार को 11वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र पहुंचे। छात्र जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से मिलने की मांग करते हुए कार्यालय के बाहर बैठ गए, वहीं कुछ छात्र कैंपस के बाहर खड़े थे। छात्रों को जब जैक अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया गया, तो विरोध स्वरूप सभी छात्र प्रदर्शन करने लगे। इसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने सात छात्रों एवं छात्र संगठन के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया। छात्रों को देर शाम अभिभावकों की मौजूदगी में छोड़ दिया गया।

दूसरी ओर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल ने जैक अध्यक्ष से मिलकर समाधान की मांग की। इस पर जैक अध्यक्ष ने जल्द ही छात्र हित में फैसला लेने की बात कही है। सोमवार को जैक ऑफिस पहुंचे असंतुष्ट छात्रों के इस आंदोलन को छात्र संगठन एआईडीएसओ की ओर से नेतृत्व किया जा रहा था। छात्रों का आरोप है कि जब छात्र जैक अध्यक्ष से मिलने पहुंचे, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और जबरन ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद गेट का ताला लगा दिया गया। इस दौरान छात्रों के विरोध करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

असंतुष्ट छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का समर्थन मिला। छात्रों की समस्या के समाधान के लिए छात्र नेता सौरव बोस एवं रोहित शेखर ने जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से भेंट की। इस दौरान छात्रों को हो रही परेशानी को बताया। इस पर जैक अध्यक्ष ने जल्द समाधान की बात कही।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं के मुताबिक, जैक अध्यक्ष ने जल्द छात्र हित के बारे में फैसला करने की बात कही है। साथ ही कहा कि अगर किसी छात्र को अंक से समस्या हो, तो परीक्षा पत्र स्क्रूटनी के लिए जांच शुल्क 50 रुपये जमा करने के साथ छात्र अपनी परीक्षा पत्र की जांच करा सकते हैं।

एएसपी सह थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र संगठन के बहकावे में छात्रों की ओर से कार्यालय में तोड़फोड़ करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को समझाकर वहां से बाहर निकाला। जैक कार्यालय की ओर से छात्र संगठन के तीन लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिये गये दस लोगों को छोड़ दिया गया है।

Related Articles