Jamshedpur : झारखंड पूर्वी सिंहभूम में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हुई है। जिले के तीन प्रखंडों मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा में ‘एजुकेशन सिग्नेचर प्रोग्राम’ के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के मकसद से जिला प्रशासन और टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
यह समझौता डीसी कर्ण सत्यार्थी की उपस्थिति में हुआ, जिसमें जिला प्रशासन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय और टीएसएफ की ओर से दिव्यहस रे ने हस्ताक्षर किए। समझौते का मुख्य मकसद ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में एक मजबूत और समावेशी पब्लिक स्कूल सिस्टम को बनाना है। ताकि हर बच्चा अपनी पूरी क्षमता के साथ विकास कर सके। कार्यक्रम की अवधि अगले तीन साल की होगी और इसका असर 31 मार्च 2028 तक रहेगा। इस दौरान मुख्य फोकस “जीरो स्कूल ड्रापआउट”, लर्निंग एचीवमेंट इंप्रूवमेंट , और सक्रिय स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के निर्माण पर रहेगा।
Jamshedpur Education इस साझेदारी के तहत तीनों प्रखंडों के 37 पंचायतों, 224 गांवों के 295 स्कूलों और 268 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है, जहां ‘एजुकेशन सिग्नेचर प्रोग्राम’ के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने की योजना है।इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि, “गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा तक सभी बच्चों की पहुंच सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। यह साझेदारी बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ठोस कदम है।”
Read also – Jamshedpur Vehicle Loan Fraud : सावधान, कैश खरीद पर छूट का लालच देकर वाहन लोन फर्जीवाड़ा कर रहा गैंग

														
