रांची : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) के. रवि कुमार ने बुधवार को सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों और निर्वाचन कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी लंबित आवेदनों (Pending Applications) का जल्द निष्पादन (Execution) किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी मतदाता को मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण (Voter ID Card Registration) से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत (Complaint) नहीं रहनी चाहिए।
निर्वाचन प्रक्रिया में जीरो एरर लक्ष्य
के. रवि कुमार ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मतदाता पहचान पत्र बनाने में Zero Error (त्रुटि रहित) के लक्ष्य से काम किया जाए। उन्होंने कहा, “पिछले चुनावों में मतदाता सूची बनाने और पंजीकरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य हुआ है, और हमें वही कार्यप्रणाली वर्तमान में भी जारी रखनी चाहिए, ताकि सभी मतदाताओं की समस्याओं का समाधान समय पर हो सके।”
एनजीएसपी पोर्टल पर शिकायतों का समाधान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि एनजीएसपी पोर्टल (NGSP Portal) पर किसी भी मतदाता की शिकायत लंबित न रहे। सभी शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जाए और संबंधित मतदाताओं को सूचना दी जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार समेत सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।