Home » एक नए अवतार में नजर आएंगे ऋतिक रोशन, छा गया “फाइटर” का फर्स्ट लुक

एक नए अवतार में नजर आएंगे ऋतिक रोशन, छा गया “फाइटर” का फर्स्ट लुक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : Fighter: ऋतिक रोशन की अपकमिंग एरियल एक्शन फिल्म “फाइटर” के पहले लुक ने फिल्मी जगत में तहलका मचा दिया है। यह नया और अनोखा रूप उनके फैंस को हैरान रहा है। वहीं ‘फाइटर’ के फर्स्ट लुक ने सिनेमाघरों में जाकर फिल्म का आनंद उठानेवाले दर्शकों के लिए अतुलनीय उत्साह बांध दिया है। बस उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

एक्टिंग और एक्सप्रेशंस की जमकर हो रही तारीफ

फिल्म के पहले लुक में ऋतिक रोशन की एक्टिंग और एक्सप्रेशंस को लेकर तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। वे एक नए रूप में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को एक अनूठे सफर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। इस लुक में, ऋतिक रोशन का रूप दर्शकों को एक नए अवतार में पेश कर रहा है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

ऋतिक के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन का यह लुक दर्शकों के बीच एक जोरदार धमाका कर रहा है और उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है। उनक किरदार में रोशन की फिटनेस, स्टाइल और एक्शन का भरपूर मिश्रण देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के पहले लुक को खास बनाने के लिए फिल्म के निर्माता ने विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने ऋतिक रोशन को एक नये दृष्टिकोण से पेश किया है, जो उनकी एक्शन और एक्टिंग की झलक को प्रकट करता है। सूत्रों की माने तो दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाने का वादा किया जा रहा है। ऋतिक रोशन के एक्शन और उसके किरदार जोश और एनर्जी का परिचय कराते है।

फिल्म को लेकर नजर आ रहा एक नया जोश

फिल्म ‘फाइटर’ का यह लुक न केवल अनोखा है, बल्कि यह दिखा रहा है कि बॉलीवुड में फिल्मी एक्सपीरियंस में नयी सोच का लोग अब स्वागत कर रहे हैं। दर्शकों के दिल में यह फिल्म को लेकर एक नया जोश साफ देखा जा रहा है। आपको बता दें रितिक रोशन ने इस फिल्म में पैटी उर्फ स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के भारत के बेस्ट फाइटर पायलट बनने के सफर को बखूबी दर्शाया है। ऋतिक रोशन की उपस्थिति ने ‘फाइटर’ को नया आयाम दिया है क्योंकि नाम ही काफी होता है। ऋतिक रोशन का दमदार अभिनय व एक्शन इस फिल्म को एक उत्कृष्ट एरियल एक्शन फिल्म के रूप में स्थापित कर सकता है।

पहली बार नजर आएगी ऋतिक व दीपका की जोड़ी

इस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे और दोनों धमाकेदार एक्शन से लोगों के दिलों पर राज करेंगे। बता दें इस देश भक्ति से भरे फिल्म का निर्देशन ‘वॉर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया है तथा इसका प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज़ ने किया है।

Related Articles