Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन और जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन सहित 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा कि किसे कितने वोट मिले। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को सुबह 7 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। आठ बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। सभी मतगणना कर्मचारी सुबह पांच बजे तक पहुंच जाएंगे। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं, जहां 20 राउंड काउंटिंग होगी। इसके बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में भाजपा और जेएमएम के टेंट लगे हुए हैं। भाजपा के टेंट में गुरुवार को खामोशी दिखी। टेंट में दो कार्यकर्ता आराम कर रहे थे, जबकि, इतने ही कार्यकर्ता टेंट के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे थे। जेएमएम के खेमे में खुशी का माहौल देखा गया।
जेएमएम के उम्मीदवार सोमेश सोरेन सुबह 11 बजे ही को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंच गए थे। उनके साथ झामुमो नेता बाघराय मार्डी, सागेन पूर्ति, लालटू महतो, जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, झामुमो नेता धनंजय सिंह, प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे आदि डटे रहे। सभी नेता कल की मतगणना की तैयारी में जुटे रहे। पार्टी की तरफ से मतगणना एजेंट तैनात कर दिए गए हैं। एक टेंट में बड़ी स्क्रीन लगा कर स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी फुटेज का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन कई नेताओं के साथ इस टेंट में पहुंचे। यहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे।
दूसरी तरफ, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शाम चार बजे को-ऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया। कोआपरेटिव कालेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेन गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। यहां से उन्हें अंदर जाने दिया जाता है, जिनके पास जिला प्रशासन द्वारा जारी पास है। अंदर थोड़ी दूर पर ही एक और बैरीकेडिंग है। इस बैरीकेडिंग के पार किसी को वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा है। गुरुवार को इस बैरीकेडिंग के आगे किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है।

पूरी काउंटिंग प्रक्रिया की होगी वीडियो ग्राफी
जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने गुरुवार को मतगणना दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ हो, इसके लिए सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाएं। हर टेबल पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मतगणना पर्यवेक्षकों एवं सहायक अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। काउंटिंग की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। नियंत्रण कक्ष से मतगणना की लगातार निगरानी की जाएगी । स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम की निकासी, मतगणना हॉल में टेबलों की संख्या, मतगणना की क्रमिक प्रक्रिया एवं राउंडवार परिणाम जारी करने की व्यवस्था पर भी खास जोर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस मतों की गणना को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि गणना के दौरान निर्वाचन आयोग ने निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना टेबल पर पर्याप्त रोशनी, संचार सुविधा एवं नियंत्रण की व्यवस्था रहे ताकि मतगणना प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के पूरी हो सके।
बिना पास के कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में प्रवेश पर पाबंदी
वरीय पुलिस अधीक्षक ने को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर स्थित मतगणना स्थल के परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने स्पष्ट कहा कि बिना वैध पास के परिसर में अनाधिकृत प्रवेश वर्जित होगा।

