Godda Encounter : गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में ईसीएल परियोजना गोलीकांड के आरोपी सूर्या हांसदा की एनकाउंटर (Godda Encounter) में मौत होने की सूचना मिल रही है। एसपी ने मौत की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जिरली समरी पहाड़ में काफी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग जमा हैं। वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि बीते रविवार को सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी की जानकारी उसकी पत्नी सुशीला ने दी थी। सुशीला ने सूर्या के साथ अनहोनी की आशंका भी जाहिर की थी।

ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता गांव का निवासी सूर्या हांसदा भाजपा का कद्दावर नेता रहा है। गत विस चुनाव में बोरियो से भाजपा ने जब लोबिन हेंब्रम को टिकट दे दिया, तब सूर्या हांसदा जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से टिकट लेकर मैदान में उतर गया था, हालांकि चुनाव में उसकी बुरी तरह हार हुई। सूर्या हांसदा पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल के दिनों में ईसीएल की राजमहल परियोजना के पहाड़पुर क्षेत्र में हुए गोलीकांड में भी सूर्या की संलिप्तता सामने आई थी। इसके अलावा साहिबगंज के क्रशर मिल में डंपर और ट्रकों को जलाने के मामले में भी सूर्या की संलिप्तता रही थी। पुलिस लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।
एसपी मुकेश कुमार ने सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि कर दी है। एसपी ने कहा कि सूर्या की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गई हुई थी। पूरे मामले की जानकारी आज शाम चार बजे प्रेसवार्ता में दी जाएगी।
Read Also- Kulgam encounter update : कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ का नौवां दिन, दो जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर