Home » हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से फरार तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, बंगाल बॉर्डर से पकड़े गए

हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से फरार तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, बंगाल बॉर्डर से पकड़े गए

तीनों घुसपैठिए सीमा पार कर बांग्लादेश लौटने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के चलते उन्हें पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर ही पकड़ लिया गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित डिटेंशन सेंटर से फरार हुए तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को चार दिन बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। हजारीबाग पुलिस को इनकी तलाश में बड़ी कामयाबी मिली है। तीनों कैदी देश की सीमा पार करने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से उन्हें दबोच लिया गया। अब पुलिस इन्हें लेकर हजारीबाग लौट रही है।

कैसे हुए थे फरार तीनों कैदी

यह घटना शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह की है, जब तीनों बांग्लादेशी नागरिक डिटेंशन सेंटर की छत पर लगी एसबेस्टस शीट हटाकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे थे और जिला प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया था।

कौन हैं ये तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए

  1. रीना खान उर्फ फिना देवी – मूल रूप से बांग्लादेश के ढाका जिले के गाजीपुर की रहने वाली है। उसे 4 फरवरी 2022 को जामताड़ा जेल से शिफ्ट कर हजारीबाग लाया गया था।
  2. निपाह अख्तर उर्फ खुशी – बांग्लादेश के चट्टग्राम की निवासी है। उसे रांची के होटवार जेल से 28 सितंबर 2024 को हजारीबाग शिफ्ट किया गया था।
  3. मोहम्मद नजमूल हंग – यह बांग्लादेश के बागेरहाट जिले का रहने वाला है। 1 मार्च 2025 को दुमका जेल से हजारीबाग डिटेंशन सेंटर में लाया गया था।

सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से टला बड़ा खतरा

तीनों घुसपैठिए सीमा पार कर बांग्लादेश लौटने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के चलते उन्हें पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर ही पकड़ लिया गया। इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि डिटेंशन सेंटर से फरार होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां काफी सजग थीं।

Related Articles