Home » Hazaribag Road Accident : हजारीबाग में GT Road पर ट्रेलर व डंपर के बीच टक्कर बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

Hazaribag Road Accident : हजारीबाग में GT Road पर ट्रेलर व डंपर के बीच टक्कर बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

by Anand Mishra
Hazaribag Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribag/Jharkhand (Road Accident) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहरा खुर्द स्थित जीटी रोड पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां ट्रेलर और गिट्टी लदा डंपर आमने-सामने टकरा गए।

टक्कर के बाद भड़की आग

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि लोग पास भी नहीं जा पाए। इस हादसे में ट्रेलर में फंसे एक व्यक्ति की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डंपर चालक और खलासी घटना के बाद वहां से भाग निकले।

यातायात प्रभावित

घटना के बाद जीटी रोड पर यातायात कई घंटों तक बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर बरही से धनबाद की ओर जा रहा था, जबकि डंपर बगोदर से बरही की तरफ आ रहा था। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क को संकरा करने के कारण यह भीषण टक्कर हुई।

ग्रामीणों और अग्निशमन दल की कोशिशें

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटों की तीव्रता के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।

मृतक की पहचान

बरकट्ठा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान बरही निवासी पंकज सिंदूरिया के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles