मुंबई : हुंडई मोटर अपनी क्रेटा और अल्काजार एसयूवी का एक अन्य स्पेशल एडिशन लेकर भारती बाजार में आ रही है। अब कंपनी ने इन दोनों SUVs के लिए नए एडवेंचर एडिशन का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर में क्रेटा और अल्कज़ार के एडवेंचर एडिशन को नए रेंजर खाकी कलर में दिख रहा है।
इस स्पेशल एडिशन में रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक-आउट व्हील्स भी मिलेंगे। इनमें छत से ग्रिल तक ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि नया एडवेंचर एडिशन क्रेटा के नाइट एडिशन को रिप्लेस करेगा।
View this post on Instagram
एडवेंचर एडिशन का खास होगा इंटीरियर :
अगर खूबियों की बात करें तो एडवेंचर एडिशन में एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा, जो संभवतः अपहोल्सट्री के लिए कंट्रास्ट सिलाई के साथ आएगा। इसके हेड रेस्ट्रेंट और डोर सिल्स पर भी ‘एडवेंचर एडिशन’ बैज मिलने की संभावना है। नाइट एडिशन की तरह, एडवेंचर संस्करण को भी कई ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है। इनके फीचर्स, ट्रिम्स के अनुसार दिए जाएंगे। जो जानकारी सामने आयी है उसके तहत दोनों SUVs के एडवेंचर एडिशन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानिए इंजन व उसके पावर के बारे में :
Hyundai Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ क्रेटा और अलकज़ार में 116hp/250Nm आऊटपुट मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। क्रेटा में 115hp/144Nm आउटपुट वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ उपलब्ध है। जबकि अल्काजार में 160hp/253Nm आउटपुट वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

जानिए कितनी होंगी कीमत :
Hyundai Creta Adventure Edition के कीमत की बात करें तो अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जानकार बताते हैं कि फिलहाल क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है, जबकि अल्कज़ार की एक्स शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.12 लाख रुपये के बीच है। ऐसे में Adventure Edition की कीमत इससे थोड़ी अधिक हो सकती है।
READ ALSO : Infinix GT 10 Pro गेमिंग फोन में जानें क्या है खास? फीचर्स लोगों को बना रहा दीवाना

