Home » अगर आपने किया है MBA, तो आपके लिए BHEL में नौकरी करने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

अगर आपने किया है MBA, तो आपके लिए BHEL में नौकरी करने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। भारत हेवी इलेक्ट्रिक्लस (BHEL) की तरफ से ट्रेनी सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

15 नवंबर तक भर सकते हैं फॉर्म

कैंडिडेट्स 25 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bhel.com देख सकते हैं।

आवेदन करने का तरीका

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bhel.com पर जाएं, जहां एक नया पेज खुलेगा। यहां पर करंट जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें। वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें। आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें। फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा

सुपरवाइजर ट्रेनी (सिविल)- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
सुपरवाइजर ट्रेनी (मैकेनिकल)- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
सुपरवाइजर ट्रेनी (एचआर)- MBA (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर) या मानव संसाधन (एचआर) में डिप्लोमा।
उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 01 अक्टूबर, 2023 तक 18 साल से कम और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स और सैलरी

इन पदों पर सिलेक्ट हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान बेसिक पे 32,000 रुपए से लेकर ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद 32 हजार रुपए से लेकर 1 लाख से ज्यादा सैलरी दी जाएगी। साथ ही कई प्रकार के सरकारी भत्तों का भी लाभ दिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

ट्रेनी सुपवाइजर के पदों पर आवेदन कर चुके उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन साथ ही मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। सिविल के लिए 30 पद हैं। इसके अलावा मैकेनिकल के 30 और एचआर के लिए 15 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

READ ALSO : Bank of Maharashtra Recruitment 2023: क्रेडिट ऑफिसर के 100 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू

Related Articles