जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंर्तगत उलियान निर्मल पथ में शनिवार को (24) वर्षीय अमन लाला नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के समय घर पर कोई नहीं था। वहीं घटना के बारे में अमन के दोस्तों ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी। आनन फानन में उसके परिजन घर पहुंचे और दोस्तों की सहायता से दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद अमन को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी गयी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया और इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। अमन के दोस्तों ने बताया कि वे अमन को बीते शाम से ही फोन कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। इसके बाद शनिवार सुबह जब अमन के दोस्त घर पर पहुंचे तो पाया कि मेन गेट अंदर से खुला हुआ था और उसके कमरे की दरवाजा अंदर से बंद है। इसके बाद ही उन्होंने इसकी सूचना अमन के घर वाले को दी। तब दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला की अमन गमछा का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है। वही अमन के घर वालों का कहना है कि उसका किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी ना ही घर वालों के साथ कोई ऐसी घटना हुई थी कि वह अचानक फांसी लगा ले। उसने क्यों ऐसा किया है यह समझ में नहीं आ रहा है।