जमशेदपुर : उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान नागरिकों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
जनता दरबार में फरियादियों ने केन्द्रीय विद्यालय में नामांकन, थाना द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने, चौकीदार नियुक्ति से जुड़ी जानकारी, जमीन विवाद, निजी स्कूल में नामांकन, वृद्धावस्था पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित वेतन भुगतान, दुकान आवंटन, सार्वजनिक रास्ते में अवैध कब्जा, मइंया सम्मान योजना के डीबीटी में देरी, दहेज प्रताड़ना, मारपीट, आवास योजना का लाभ और सड़क निर्माण जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर अपनी समस्याएं रखीं।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और कई मामलों में मौके पर ही समाधान करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अन्य आवेदनों को जांचोपरांत उचित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का निष्पादन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से किया जाए। यह पहल आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की दिशा में जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Read also – Jamshedpur News : भारत-पाक सीमा पर जाएंगे जमशेदपुर के 200 कांग्रेसी जवान, प्रशासन से मांगी अनुमति