Jamshedpur : जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र के लच्छीपुर पंचायत के चाड़रीकोल गांव में एक बुजुर्ग महिला जीरा मांडी (62 वर्ष) की हत्या कर दी गई है। शुक्रवार दोपहर को गुरमा मांडी ने उन पर लाठी से हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई।
फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है और मामले की तहकीकात कर रही है।
नहाने के दौरान अंजाम दी गई घटना
जीरा मांडी स्नान करने के लिए जुड़िया (जलाशय) में नहाने गई थीं, उसी वक्त गुरमा मांडी ने उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी युवक उन्हें मृत समझकर भाग निकला। पुलिस ने शनिवार को गुरमा मांडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मृतक के पुत्र नगेन मांडी का आरोप है कि गांव के ही गुरमा मांडी ने उनकी मां पर अकेले पाकर हमला कर दिया था।

