Home » Teachers Transfer : असाध्य रोग के नाम पर स्थानांतरण की मांग करने वाले शिक्षकों ने नहीं बताया बीमारी का नाम, अब होगी जांच

Teachers Transfer : असाध्य रोग के नाम पर स्थानांतरण की मांग करने वाले शिक्षकों ने नहीं बताया बीमारी का नाम, अब होगी जांच

Teachers Transfer : जिलों द्वारा भेजी गई अनुशंसा में कई प्रकार की विसंगति है। आवेदन में बीमारी का नाम तो अंकित है, पर असाध्य रोग अंकित नहीं किया गया है।

by Birendra Ojha
Jamshedpur teachers' inter-district transfer applications halted at DEO office
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण (Teachers Transfer) को लेकर असाध्य रोग की श्रेणी तय करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की राय ली जाएगी। इसके बाद ही इनका स्थानांतरण किया जाएगा। इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि जिला स्तर से असाध्य रोग के आधार पर शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की अनुशंसा की गयी है। इसके लिए जिला स्तर पर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। जिलों द्वारा भेजी गई अनुशंसा में कई प्रकार की विसंगति है। आवेदन में बीमारी का नाम तो अंकित है, पर असाध्य रोग अंकित नहीं किया गया है।

इसके अलावा बीमारी का नाम भी स्पष्ट रूप से पढ़ा नहीं जा रहा है। ऐसे में असाध्य रोग के आधार पर शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण (Teachers Transfer) का दावा करने वाले शिक्षकों की बीमारी असाध्य रोग की श्रेणी में है कि नहीं, इसको स्पष्ट करने के लिए दो विशेषज्ञ चिकित्सकों को नामित करने का आग्रह स्वास्थ्य विभाग से किया गया है। जिससे की आवेदन की स्क्रूटनी की जा सके ओर पता लगाया जा सके कि शिक्षक खुद को जिस असाध्य बिमारी से पीड़ित बता रहा है वह उससे पीड़ित है या नहीं।

Teachers Transfer : स्थानांतरण के लिए जिले के 160 शिक्षकों की भेजी गई है सूची

अंतर जिला स्थानांतरण (Teachers Transfer) के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले से जिला शिक्षा विभाग की ओर से कुल 160 शिक्षकों की सूची राज्य कार्यालय को भेजी गयी है। इसमें से तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों ने खुद को असाध्य रोग से बीमार बताया है। ऐसे में इस प्रक्रिया के तहत अब इन शिक्षकों की भी जांच होगी। ऐसे में जांच होने तक स्थानांतरण की प्रक्रिया को होल्ड पर रख दिया गया है।

Read Also: CBSE supplementary Result 2025 : सीबीएसई 10वीं क्लास की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी

Related Articles

Leave a Comment