Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में टेल्को स्टेडियम के पास महिला की चेन लूटने वाला पकड़ाया, भीड़ ने की जमकर पिटाई

Jamshedpur News : जमशेदपुर में टेल्को स्टेडियम के पास महिला की चेन लूटने वाला पकड़ाया, भीड़ ने की जमकर पिटाई

सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस पहुंची और भीड़ के चंगुल से आरोपी को छुड़ाकर थाने ले गई।

by Reeta Rai Sagar
chain snatching in telco, Jamshedpur.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur: टेल्को थाना क्षेत्र में सोमवार को टेल्को स्टेडियम के पास एक महिला की सोने की चेन छीनकर भाग रहे एक युवक को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। जैसे ही बदमाश ने महिला की चेन झपटकर भागने की कोशिश की, महिला ने जोर-जोर से शोर मचा दिया। आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने फौरन आरोपी का पीछा किया और थोड़ी दूर पर उसे पकड़ लिया।

लोगों ने आरोपी की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस पहुंची और भीड़ के चंगुल से आरोपी को छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके साथियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Jamshedpur News: जमशेदपुर में प्रिंस खान गैंग के दो शूटरों को पुलिस ने भेजा जेल, हरेराम सिंह फायरिंग कांड में इस्तेमाल हथियार और स्कूटी बरामद

Related Articles

Leave a Comment