Home » RANCHI POLITICAL NEWS: जेएमएम को पिछड़े समाज से आनेवाले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बर्दाश्त नहीं, बीजेपी के इस नेता ने लगाया आरोप

RANCHI POLITICAL NEWS: जेएमएम को पिछड़े समाज से आनेवाले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बर्दाश्त नहीं, बीजेपी के इस नेता ने लगाया आरोप

by Vivek Sharma
RANCHI: डॉ. अमरदीप यादव ने झामुमो पर पिछड़ा विरोधी मानसिकता और पंचायत चुनाव में आरक्षण धोखा देने का आरोप लगाया।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप यादव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा भाजपा के नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि झामुमो को पिछड़े समाज से आने वाले समर्पित कार्यकर्ता का नेतृत्व स्वीकार नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि वह राजनीतिक मर्यादा को ताक पर रखकर नकारात्मक बयानबाजी कर रही है।

डॉ. अमरदीप ने कहा कि भाजपा ने एक पिछड़ा वर्ग के मूलवासी किसान के बेटे, जो चार दशकों से अधिक समय से बूथ स्तर से संगठन की सेवा कर रहे हैं, को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा सामाजिक न्याय, संगठनात्मक लोकतंत्र और कार्यकर्ता सम्मान की सच्ची पक्षधर है। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो का इतिहास पिछड़ा, आदिवासी और किसान विरोधी नीतियों से भरा रहा है।

उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस गठबंधन को राज्य में पिछड़े वर्ग की बढ़ती राजनीतिक मजबूती बर्दाश्त नहीं हो रही है। पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए डॉ. अमरदीप ने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस सरकार ने पिछड़ों को आरक्षण से वंचित कर धोखा दिया। पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाने का वादा करने वाले गठबंधन ने सत्ता में आते ही अपने वादों से मुंह मोड़ लिया। झारखंड भाजपा के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, एकता और उत्साह से जेएमएम विचलित है। यही हताशा अनर्गल और अपमानजनक टिप्पणियों के रूप में सामने आ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि झारखंड का पिछड़ा समाज इस मानसिकता का लोकतांत्रिक और राजनीतिक जवाब समय पर देगा।

READ ALSO: RANCHI RAIL NEWS: हटिया स्टेशन पर ऑपरेशन ‘नार्कोस’ के तहत 16 किलो गांजा बरामद, दो आरोपी पकड़े गए

Related Articles

Leave a Comment