बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन में सोमवार को लगभग 11:00 बजे बिजली के करंट के चपेट में आने से 35 वर्षीय ठेका मजदूर रविंद्र पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया। ठेका श्रमिक एच एन कंस्ट्रक्शन का कर्मचारी था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल मजदूर रविंद्र पाठक कोक ओवन इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में काम कर रहा था । इसी बीच कार्यस्थल पर हुए शॉर्ट सर्किट के दौरान वह विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसका दोनों पैर दोनों हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गया। घटना के तुरंत बाद उसे तुरंत प्लांट मेडिकल ले जाया गया जहां से बोकारो जनरल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। यहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जल गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ठेका मजदूर चास के धोबनी गांव का रहने वाला है।
JHARKHAND : करंट लगने से झुलसा मजदूर, गंभीर
68