Home » JHARKHAND : बारात जा रही स्कार्पियो के पलटने से पांच युवक घायल

JHARKHAND : बारात जा रही स्कार्पियो के पलटने से पांच युवक घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा  : ठाकुरगंगटी-मेहरमा मुख्य मार्ग में ठाकुरगंगटी के चांदा ग्राम स्थित चंदेश्वर नाथ महादेव मंदिर के निकट बारात जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी बुधवार की आधी रात सड़क के किनारे पलट गई। इससे पांच युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि बेलाटीकर ग्राम निवासी सोनू मंडल की बारात में सभी लोग बेला टीकर गांव से शिवनारायणपुर जा रहे थे।तभी रास्ते में चांदा पेट्रोल पंप के आगे संतुलन बिगड़ने से स्कॉर्पियो सड़क के बांई ओर पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद घायलों ने अपने स्वजनों को हादसे की सूचना दी।

सूचना पाकर स्वजनों और ग्रामीणों ने सबों को गाड़ी से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कुंदन कुमार ठाकुर , चंदन कुमार ठाकुर, सनी कुमार ठाकुर को उनके स्वजनों ने मोटरसाइकिल से हरी देवी रेफरल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। वहीं दो अन्य घायल व्यक्ति को लेकर वापस गांव ले गए। दोनों को गांव में ही स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया गया। सूचना मिलने के बाद ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर थाना लाया।

गाड़ी पलटने के बाद चालक हनीफ अंसारी मौके से फरार हो गया। घायल कुंदन कुमार ठाकुर को बाएं हथेली में गहरा जख्म है। जबकि चंदन कुमार ठाकुर के बाएं हाथ में तीन जगह जख्म है। वही सन्नी कुमार ठाकुर के भी बाएं हाथ में जख्म है। तीनों को सिर पर भी चोट आई है। घायलों ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो की खिड़की का शीशा खुला रहने और बाएं ओर से गाड़ी के पलटने के कारण सवार पांच लोगों के हाथ बुरी तरह जख्मी हुए है।

पुलिस की ओर से घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। इधर स्कार्पियो मालिक के साथ सुलह की भी बात चल रही है। तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक है।

Related Articles