Ranchi (Jharkhand) : झारखंड के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा संदेश दिया है। शनिवार को झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एवं एम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) द्वारा रांची जिला स्कूल मैदान में आयोजित कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन में राज्य भर के हजारों कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए।
मंत्री ने कहा-सरकारी कर्मचारी सरकार की बाहें व कदम हैं
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि सरकारी कर्मचारी सरकार की बाहें और कदम हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रति गंभीर है और उनकी हर समस्या का समाधान करेगी। मंत्री ने कहा, “आप जिस सरकार से प्रेम करते हैं, उस पर भरोसा मत करिए, भरोसा उस पर करिए जो आपसे प्यार करता है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि हेमंत सरकार कर्मचारियों से प्रेम करती है और उनके हितों के लिए हर स्तर पर पैरवी हो रही है।
संवाद से ही समाधान संभव है : मंत्री दीपक बिरुआ
इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि संवाद से ही समाधान संभव है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की एमएसीपी, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष, शिशु शिक्षण भत्ता और उपार्जित अवकाश जैसी मांगों को सरकार पूरा करेगी। राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों के हित में निर्णय ले रही है।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार का धन्यवाद
सम्मेलन में कई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली के लिए हेमंत सरकार को धन्यवाद दिया। इस दौरान नई पेंशन योजना (NPS) की त्रासदी से निकलकर ओपीएस में वापस आए पेंशनभोगियों को सम्मानित भी किया गया।
कर्मचारियों की एकजुटता से बढ़ा सरकार का भरोसा
झारोटेफ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता ने सरकार का भरोसा बढ़ाया है और उन्हें विश्वास है कि पुरानी पेंशन बहाली की तरह ही अन्य मांगों का समाधान भी इसी सरकार में संभव है। सम्मेलन में पुलिस एसोसिएशन, समाहरणालय सेवा, पशुपालन, सहकारिता, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, आईटीआई, और प्रशिक्षण अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।