Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की कड़ी निंदा की है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने सोमवार को कहा कि भाजपा राज्य की शांति को भंग करने की साजिश रच रही है, लेकिन राज्य की कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भोगनाडीह में हूल दिवस का आयोजन पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया, लेकिन कुछ तत्वों ने सुनियोजित तरीके से स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास किया। इस दौरान प्रशासन ने संयम और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर स्थिति को संभाला।
पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर झूठे आरोप लगाकर जनता को भड़काने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार में किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे वह किसी भी विचारधारा से जुड़ा हो।
उन्होंने भाजपा से अपील की कि वह गैर-जिम्मेदाराना राजनीति छोड़कर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए। पांडेय ने कहा कि हूल दिवस झारखंड की सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है, लेकिन इसका राजनीतिक इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए गठबंधन सरकार पर आदिवासी समाज के लोगों, खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने लिखा कि खूंटी के भाजपा कार्यकर्ता बलराम मुंडा की नृशंस हत्या अत्यंत दुखद है और भाजपा परिवार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। मरांडी ने झारखंड पुलिस से दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।