Ranchi (Jharkhand) : झारखंड में इस वर्ष मानसून मेहरबान रहा है। 1 जून से 3 सितंबर तक राज्य में सामान्य से 26 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि में 823.7 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले 234.9 मिमी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि, इस भारी बारिश से राजधानी रांची समेत कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
गुरुवार को रांची में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। अपर बाजार इलाके में कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। वहीं, पंडरा के पंचशील नगर, कोकर और हिंदपीढ़ी जैसे मुहल्लों के घरों में भी पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग का अलर्ट, तेज हवा और वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की आशंका जताई है। इसके साथ ही, विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। इसे देखते हुए, विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
Read Also: Jharkhand Weather Alert : झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट