Home » Latehar Naxal Arrest : लातेहार पुलिस ने हथियार समेत तीन खूंखार PLFI नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Latehar Naxal Arrest : लातेहार पुलिस ने हथियार समेत तीन खूंखार PLFI नक्सलियों को किया गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand) : झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा के घने जंगलों में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) के तीन सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के के आधार पर यह कार्रवाई की गई। नक्सलियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

जंगल में छिपे थे नक्सलियो की घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा

गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में डीएसपी अरविंद कुमार ने इस महत्वपूर्ण सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा गांव के पास जंगल में कुछ नक्सली किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हो रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया और नक्सलियों को पकड़ने के लिए त्वरित छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया और घेराबंदी मजबूत करते हुए तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

हथियार और गोलियां बरामद

तलाशी के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से दो देसी बंदूकें और सात जिंदा गोलियों के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों का मुख्य काम इलाके के लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलना था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इन गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ लातेहार जिले के अलावा आसपास के अन्य जिलों में भी कई गंभीर आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।

रंगदारी के लिए करते थे गोलीबारी, पुलिस को थी तलाश

डीएसपी ने बताया कि इन्हीं अपराधियों ने कुछ दिनों पहले चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव में रंगदारी की मांग को लेकर एक ईंट भट्ठा और एक पत्थर क्रेशर के पास दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की थी। लातेहार पुलिस को इन नक्सलियों की कई दिनों से सरगर्मी से तलाश थी। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने न केवल एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल कर दिया है, बल्कि इलाके के लोगों को भी राहत की सांस मिली होगी। पुलिस अब इन गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

Related Articles